कार में मिले थे 92.94 लाख रुपये
विस्तार
वाराणसी के खोजवा क्षेत्र की आदि शंकराचार्य कॉलोनी स्थित गुजरात की फर्म के कार्यालय से 1.40 करोड़ रुपये की डकैती का मुख्य आरोपी व तिलमापुर निवासी अजीत मिश्रा शनिवार को क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। फिलहाल भेलूपुर थाने की पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है। उसे रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
भेलूपुर थाना के खोजवा क्षेत्र की आदि शंकराचार्य कॉलोनी में गुजरात की फर्म का कार्यालय है। फर्म के कर्मचारी विक्रम सिंह के अनुसार, बीते 29 मई की रात अजीत मिश्रा 12 अज्ञात असलहाधारियों के साथ उनके कार्यालय में आया। उन्हें मारपीट कर और धमकाकर 1.40 करोड़ रुपये लूट ले गए।
लावारिस कार से मिले थे 92.94 लाख रुपये
31 मई को नाटकीय घटनाक्रम में खोजवा क्षेत्र के शंकुलधारा पोखरा के समीप से खड़ी लावारिस कार से पुलिस ने 92.94 लाख रुपये बरामद करने का दावा किया। चार जून की देर रात विक्रम सिंह की तहरीर के आधार पर अजीत मिश्रा और 12 अज्ञात असलहाधारियों के खिलाफ डकैती सहित अन्य आरोपों में भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।