दशाश्वमेध घाट पर हुई गंगा आरती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती गुरुवार को 45 दिनों के दशाश्वमेध घाट पर हुई। गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण 44 दिनों से गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर मां भगवती की आरती हो रही थी। आरती अपने पुराने स्थल पर लौटने के कारण श्रद्धालुओं और आयोजकों के चेहरे भी खिल उठे।
गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली मां गंगा की आरती दशाश्वमेध घाट पर फिर से होने लगी है। गुरुवार को आरती शुरू होने के साथ ही घंट- घड़ियाल से 45 दिनों बाद पूरा घाट गूंज उठा। घाटों की लौटी रौनक से देश विदेश से आए पर्यटक व श्रद्धालुओं के चेहरे पर खुशी नजर आई। इस दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा,कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी,सचिव हनुमान यादव समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती लगभग 45 दिनों बाद दशाश्वमेध घाट पर शरू हो गई।