ट्रक के धक्के से गिरे बाइक सवार युवक को मैजिक ने कुचला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में कछवां रोड मिर्जामुराद थाना क्षेत्र छतेरी गांव स्थित कपसेठी मार्ग पर सोमवार को ट्रक के धक्के से गिरे बाइक सवार किशोर को मैजिक ने कुचल दिया था। जिसमें आशीष गोंड (16 वर्ष) पुत्र सनोज गोंड गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल किशोर को इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर भेजवाया।
यह भी पढ़ें- Varanasi Crime: नीचीबाग स्थित गुरुद्वारे के सेवादार ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
जहां मंगलवार को इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक किशोर दो भाई एक बहन में सबसे छोटा था और हाईस्कूल का छात्र था। वहीं घटना के बाद अज्ञात ट्रक व मैजिक भाग निकला। मौत की सूचना मिलने पर बहन संध्या व भाई रवि समेत परिजनों का रो-रोकार बुरा हाल है।