Varanasi Crime: काशी रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में मिला बच्ची का लहुलुहान शव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी मंगलवार सुबह झाड़ियों में एक पांच साल की बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव काशी रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में मिला। बताया जा रहा है कि बच्ची का शव लहूलुहान था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस स्टेशन के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाल रही है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।