Varanasi Crime: वाराणसी के युवक की चंदौली में हत्या, पत्नी और बहनोई से पुलिस कर रही पूछताछ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर निवासी अनिल यादव (30) की चंदौली जिले के बौरी क्षेत्र में गला दबा कर हत्या करने के बाद शव अलीनगर थाना क्षेत्र में नाले में फेंक दिया गया। लंका थाने की पुलिस ने घटना के संबंध में अनिल की पत्नी अनीता और बहनोई को हिरासत में लिया है। वारदात की वजह अवैध संबंध बताई जा रही है। दोनों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर अनिल का शव बरामद कर वाराणसी और चंदौली की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- Train Cancelled: छपरा-वाराणसी सिटी समेत आज से 26 तक रद्द रहेंगी ये 15 ट्रेनें, टिकट करने से पहले पढ़ें लिस्ट
लंका थाना क्षेत्र के सीरगोवर्धनपुर का रहने वाला अनिल यादव अपने घर के समीप एक निजी अस्पताल में काम करता था। बीते 16 जून को दो बच्चों का पिता अनिल अचानक गायब हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन अनिल का कहीं पता नहीं लगा। थक-हार कर परिजनों ने 19 जून को लंका थाने में अनिल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा कर उसे खोजने की पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने अनिल के मोबाइल के कॉल डिटेल रिकॉर्ड को खंगाला तो उसकी पत्नी और भदोही में रहने वाले बहनोई पर शक गहराया। दोनों से पूछताछ शुरू की गई तो पता लगा कि चंदौली जिले के बौरी गांव में गला दबाकर अनिल की हत्या करने के बाद उसका शव अलीनगर थाना क्षेत्र के संघीताली पुलिया के नीचे नाले में फेंक दिया गया है। दोनों की निशानदेही पर चंदौली के अलीनगर थाने की पुलिस ने शव बरामद किया। इस संबंध में पूछे जाने पर लंका थाने की पुलिस ने बताया कि चंदौली जिले की पुलिस की मदद से जांच जारी है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।