बीएचयू अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों संग मारपीट करने के मामले में लंका पुलिस ने सात आरोपियों को चिह्नित कर लिया है। लंका थाना प्रभारी अश्विनी पांडेय ने बताया कि घटना वाले दिन इमरजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से इन आरोपियों की पहचान हो गई है। इनके घर और रिश्तेदारों के यहां दबिश दी जा रही है। घटना को अंजाम देने वाले जल्द ही पकड़ में आ जाएंगे।