गंगा का जलस्तर बढ़ा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में गुरुवार की सुबह झमाझम बारिश से अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। बुधवार को करीब 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही नम हवाओं से मौसम के मिजाज में बदलाव हुआ।
यह भी पढ़ें- Gyanvapi ASI Survey: ज्ञानवापी परिसर का ASI सर्वे होगा या नहीं, हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला, हाई अलर्ट पर पुलिस
अचानक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है हवा में नमी से सिहरन जैसा अहसास भी होने लगा। मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव के अनुसार मानसून की सक्रियता बढ़ गई है। अगले दो-तीन दिनों तक तेज बारिश होने के आसार हैं। इस कारण तापमान में भी कमी देखने को मिल सकती है।