Varanasi Route Diversion: वाराणसी में आज से 23 जून तक लागू रहेगा रूट डायवर्जन, जानिए- क्या है वजह?

Varanasi Route Diversion: वाराणसी में आज से 23 जून तक लागू रहेगा रूट डायवर्जन, जानिए- क्या है वजह?



डेमो
– फोटो : डेमो

विस्तार

वाराणसी में रथयात्रा मेला सोमवार से शुरू हो रहा है, जो 23 जून तक चलेगा। इसे देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्ट लागू कर दिया है। 20 से 23 जून तक रोजाना शाम चार बजे से रात तीन बजे तक डायवर्जन लागू होगा। हालांकी एंबुलेंस और शव वाहन प्रतिबंध से मुक्त हैं। 

यह भी पढ़ें- Varanasi: स्वर्णिम रथ पर निकली काल भैरव की 70वीं भव्य शोभायात्रा, तपती गर्मी में ध्वजा पताका लिए झूमे भक्त

अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश पाण्डेय ने बताया कि जिन भारी वाहनों को मंडुवाडीह तक आने वाले भारी वाहन, नो इंट्री खुलने के बाद मोहनसराय, रोहनिया, चांदपुर मुड़ैला होते हुए आ सकते हैं। इसी तरह सिगरा तक आने वाले भारी वाहनों को नो इंट्री खुलने के बाद मोहनसराय, रोहनिया, चांदपुर, लहरतारा, धर्मशाला, इंग्लिशिया लाइन, मलदहिया होते हुए जाना होगा। वही सिगरा क्षेत्र से हरहुआ होकर बाबतपुर जाने वाले भारी वाहन को नो इंट्री खुलने के बाद सिगरा, मलदहिया, चौकाघाट, ताड़ीखाना पुलिस लाइन चौराहा, भोजूबीर, गिलट बाजार, तरना, हरहुआ होते हुए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मंडुवाडीह से आने वाले सभी वाहनों के लिए आकाशवाणी तिराहे से रथयात्रा चौराहा और सिगरा चौराहे से रथयात्रा तक जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *