वाराणसी में बदला मौसम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मानसून के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज तेजी से बदला है। शनिवार को भोर में बूंदाबांदी के बाद दिन में तेज धूप हुई। हवा की रफ्तार भी थम गई, हालांकि शाम को बारिश होने से उमस से राहत मिली, लेकिन शहर में कई जगहों पर जलभराव हो गया। इससे आवागमन भी प्रभावित रहा। मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में 30 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया है। वहीं, रविवार को भी आसमान में बादलों ने डेरा डाला हुआ है।
शनिवार शाम करीब पांच बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। करीब आधे घंटे तक इतनी तेज बारिश हुई कि शहरी, ग्रामीण इलाकों में हर तरफ पानी जमा हो गया। बारिश की वजह से अंधरापुल, महमूरगंज, गोदौलिया, कोनिया, चेतगंज, लहुराबीर, भिखारीपुर, चितईपुर, लहरतारा आदि जगहों पर पानी भर गया। नालियां भी जाम हो गईं, जिस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार को दिन में धूप का असर तापमान पर भी देखने को मिला। शनिवार को अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
सीवर ओवरफ्लो, सड़क पर बह रहा नाली का पानी
सरैया वार्ड के आधा दर्जन मुहल्लों में सीवर ओवरफ्लो हो गया। इससे लोगों की दुश्वारियां बढ़ गईं हैं। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सरैया के राजभंडार, मुस्लिमपुरा, सूफी शहीद, हाजी कटरा, तकिया, निबुआरिया मुहल्ले में दो माह से सीवर जाम है। रामनगर के मच्छरहट्टा वार्ड में सीवर जाम होने से नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। बारिश के समय पहले से कहीं अधिक समस्या हो गई है।
लोकल फाल्ट, लो वोल्टेज ने बढ़ाई परेशानी
बारिश के मौसम में लोकल फाल्ट के साथ ही लो वोल्टेज की समस्या भी बढ़ गई है। मंडुवाडीह उपकेंद्र के तहत आने वाले महेशपुर, लहरतारा, चांदपुर के साथ ही भगवानपुर, नरिया, लंका आदि इलाकों में कहीं तार से स्पार्किंग की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित रही तो कहीं लोगों को लो वोल्टेज से जूझना पड़ा। उपकेंद्र पर फोन कर लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं।