वाराणसी में मौसम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में पिछले सप्ताह मानसून की दस्तक के बाद अब बारिश लगभग बंद है। हवा की रफ्तार थमने और धूप होने से गर्मी बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मानसून की द्रोणिका इस समय मध्य प्रदेश और दिल्ली समेत पश्चिमी यूपी की तरफ मुड़ गई है, इस वजह से दो-तीन दिन तक बारिश के आसार नहीं हैं। अगले सप्ताह से एक बार फिर बदलाव देखने को मिला सकता है।
यह भी पढ़ें- Gauri Kedareshwar: यहां भगवान शिव स्वयं आते हैं भोग ग्रहण करने, दो भागों में बंटा है गौरी केदारेश्वर महादेव
दो दिन से तेज धूप और तापमान में बढ़ोतरी से लोग परेशान हैं। गुरुवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 36.0 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मानसून इस समय दिल्ली के साथ ही पश्चिमी यूपी और मध्यप्रदेश की ओर मुड़ गया है। इस वजह से उन्हीं इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है। वाराणसी में अगले सप्ताह से एक बार फिर मानसून की सक्रियता देखने को मिल सकती है।