वाराणसी में बदला मौसम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मंगलवार की सुबह से मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला। हवा में नमी से बढ़ने से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है बादलों के छाए रहने से बारिश के आसार भी दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Varanasi: डॉ के. एजिलरसन बने वाराणसी कमिश्नरेट के नए संयुक्त पुलिस आयुक्त, पहली बार हुआ ये काम, पढ़ें ये खबर
जिस तरह सोमवार को दिन में तीखी धूप से के कारण गर्मी से लोग परेशान हो गए थे। मंगलवार भोर से चल रही हवाओं ने बड़ी राहत दी है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव के अनुसार मानसून इस समय पूर्वांचल में सक्रिय है। आसपास के कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। वाराणसी में भी 5 अगस्त तक रुक रुक कर हल्की से तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।