वाराणसी का मौसम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में पिछले सप्ताह अच्छी बारिश के बाद इस सप्ताह के शुरुआत से ही मौसम का मिजाज तेजी से बदला है। सोमवार, मंगलवार की तरह ही बुधवार को भी हवा की रफ्तार थम गई है और सुबह से ही तीखी धूप होने से गर्मी का अहसास होने लगा है। सुबह सात बजे जिस तरह की धूप है,उससे यह लग रहा है कि दोपहर में और तेज धूप होगी।
यह भी पढ़ें- Varanasi: सुभासपा-NDA गठबंधन पर बोले अजय राय, ‘भाजपा 2024 का चुनावी समीकरण साधने में लगी है’
एक बार फिर लोगों को तपिश का सामना करना पड़ेगा। मौसम में इस बदलाव का असर तापमान पर भी देखने को मिल रहा है। पिछले सप्ताह अधिकतम तापमान जो कि 29.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था वह बढ़कर एक बार फिर 35.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है। 22 जुलाई के बाद फिर से बारिश होने के आसार हैं।