Varanasi: केंद्र सरकार पेश करेगी एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश सी अग्रवाल ने एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल पर महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उन्होंने कहा, अगले लोक सभा सत्र में एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल केंद्र सरकार पेश करेगी। यह जानकारी आदिश सी अग्रवाल ने बनारस बार एसोसिएशन में आयोजित समारोह में दी।
आदिश सी अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार ने यह बिल पास किया था तब राज्यपाल ने इसे राष्ट्रपति के पास भेज दिया था, अब केंद्र सरकार ने इसे लोक सभा के आगामी सत्र में पेश करने को कहा है। उन्होंने कहा कि ईश्वर और पितृ देव की पूजा और सम्मान करने से कोई भी जायज काम नहीं रुकता है। कहा कि वकील पेट के लिए स्ट्राइक नहीं करता वह अपना पेट काटकर करता है क्योंकि हड़ताल के बाद वकील को कोई फीस नहीं देता। इस दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के अध्यक्ष अश्वनी दूबे के आलावा यूपी बार कौंसिल के सदस्यगण अरुण कुमार त्रिपाठी, हरिशंकर सिंह व विनोद कुमार पाण्डेय को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम में सभी अधिवक्ताओं को अंगवस्त्रम देकर सुप्रीमकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बनारस बार अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह व संचालन महामंत्री प्रदीप रॉय ने किया, कार्यक्रम में सेंट्रल बार अध्यक्ष प्रभु नरायण पाण्डेय व महामंत्री शशिकांत दूबे समेत काफ़ी संख्या में वकील शामिल रहे।