गंगा में बढ़ाव के कारण नौकायन पर लगी रोक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गंगा में बढ़ाव के कारण शनिवार दोपहर से वाराणसी में नौका संचालन पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही शाम को दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती का स्थान लगातार चौथी बार बदला गया। उधर, गंगा की सहायक नदी वरुणा में भी पलट प्रवाह शुरू हो गया है।
केंद्रीय जल आयोग की बाढ़ बुलेटिन के अनुसार गंगा का जलस्तर 65.17 मीटर तक पहुंच गया, जो कि चेतावनी बिंदु से पांच मीटर नीचे है। शनिवार को आयोग के अनुसार सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 64.99 मीटर रहा। शाम को आठ बजे 12 घंटों में 18 सेंटीमीटर की बढ़त हो गई और जलस्तर 65.17 मीटर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें: सर्व सेवा संघ परिसर को पुलिस ने कराया खाली, गांधी-जेपी की विरासत पर अब बुलडोजर चलाने की तैयारी
सुबह से शाम तक बढ़ाव की रफ्तार दो सेंटीमीटर थी, लेकिन शाम पांच बजे से एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ाव हो रहा था। गंगा के जलस्तर और शीतला मंदिर जाने वाले मार्ग के बीच अब एक प्लेटफॉर्म का फासला बचा है। शीतला मंदिर जाने वाले प्लेटफार्म पर चौकियां लगाकार गंगोत्री सेवा समिति द्वारा गंगा आरती की गई तो दूसरी ओर गंगा सेवा निधि द्वारा पीछे की सीढ़ियों पर मां गंगा की आरती की।