सुनील पटेल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र की ओम नगर कॉलोनी में वाहन चालक का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की बात कही है।
ओम नगर कॉलोनी निवासी वाहन चालक सुनील पटेल (24) मंगलवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोया था। बुधवार की सुबह पिता रमाशंकर ने सुनील के कमरे का दरवाजा खोला तो उसे फंदे से लटका देख अवाक रह गए। आनन-फानन सुनील को नीचे उतारकर दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि रमाशंकर के दो पुत्रों में दिलीप पटेल बड़ा और सुनील पटेल छोटा था। सुनील अपने बड़े भाई के साथ पटरी-बल्ली का कारोबार करने के साथ ही मालवाहक भी चलाता था। परिजनों की हत्या की आशंका पर लालपुर पांडेयपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह की पुष्टि होने पर कार्रवाई की बात कही है।