केला देवी की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की मां केला देवी (87) का मंगलवार को शहर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थीं। जनपद न्यायाधीश की मां के निधन की सूचना पर दीवानी न्यायालय परिसर में शोक का माहौल है। सूचना पाकर जनपद के समस्त न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी, जिला प्रशासन एवं पुलिस महकमे के अफसरों के साथ ही अधिवक्तागण शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए सेंट्रल जेल रोड स्थित जिला जज के आवास पर पहुंचे हैं। जिला जज मूल रूप से उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले हैं।