सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के बलुआ गांव के समीप बड़ागांव-कपसेठी बाईपास सड़क पर रविवार सुबह बाइक सवार युवक को जेसीबी ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर बड़ागांव थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। कपसेठी थाना क्षेत्र के इसरवार गांव निवासी किशन सिंह (19) बाबतपुर स्थित कपड़े की एक दुकान पर काम करता था।
रोजाना की तरह दुकान जाने के लिए वह घर से बाइक से निकला था। बलुआ गांव के समीप तेज रफ्तार जेसीबी की टक्कर से किशन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोग किशन को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, हादसे के बाद आरोपी चालक जेसीबी को छोड़कर भाग निकला। जेसीबी को थाने में खड़ा कराया गया। उधर, परिजनों ने बताया कि किशन दो बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता अनिल सिंह खेती करते हैं। इकलौते बेटे की मौत से परिजनों हाल खराब है।