कादीपुर रेलवे स्टेशन के समीप की घटना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के कादीपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर 40 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक वो शराब के नशे में था। जिसके चलते वह ट्रैक पर आती हुई ट्रेन से टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विरनाथीपुर निवासी विजय गौड़ (40) पुत्र रामबली गौड़ रविवार दोपहर परानापुर की एक बस्ती से कच्ची शराब पीकर निकला।
कादीपुर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विजय की पत्नी उससे परेशान होकर मायके में रहती है। एक पुत्र और एक पुत्री है। घटनास्थल के पास ही बीते हफ्ते इसी तरह की एक घटना हुई थी।