अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी विशेष भृगुवंशी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी जिले के अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी और अर्जुन पुरस्कार विजेता विशेष भृगुवंशी को एक बार फिर भारतीय बास्केटबॉल टीम का कप्तान चुना गया है। जिला बास्केटबॉल संघ के अवैतनिक सचिव डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि चेन्नई में प्रशिक्षण शिविर में उन्हें कप्तान घोषित किया गया।
वह 12 से 17 अगस्त तक सीरिया में होने वाले फीबा ओलंपिक प्री क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में भाग लेंगे। इसमें कजाकिस्तान, सऊदी अरब, सीरिया, बहरीन और इंडोनेशिया की टीमें प्रतिभाग करेंगी। वाराणसी के अर्दली बाजार निवासी विशेष भृगुवंशी उत्तर प्रदेश के एकमात्र बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं जो एशियाई खेलों 2010, 2014, सैफ गेम्स, एशिया कप, एशियन बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। साथ ही ये ऐसे पहले भारतीय है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल के प्रतिष्ठित एनबीएल में खेलने का मौका मिला है।