वाराणसी के रामनगर अस्पताल का मामला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती किशोरी की बीती रात मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस व सीएमएस डा.अमरेंद्र चंद्र दूबे मौके पर पहुंचे। सीएमएस ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर किशोरी के परिजनों को शांत कराया। सोमवार सुबह किशोरी का अंतिम संस्कार हुआ।
सीहाबीर वार्ड निवासी गुलाब चंद्र यादव उर्फ बुल्लू की पुत्री जूही (16) को रविवार को उल्टी-दस्त होने पर परिजन रामनगर अस्पताल लेकर आए। डायरिया वार्ड में भर्ती करने के बाद उसका इलाज शुरू हुआ। परिजनों का आरोप है कि भर्ती करने के बाद कोई भी डॉक्टर वार्ड में नहीं आया। इलाज के नाम पर नर्स केवल खानापूर्ति करती रही।
देर शाम अचानक बिगड़ी किशोरी की तबीयत
देर शाम तबीयत बिगड़ने पर परिजन कई बार नर्स को बुलाने गए लेकिन टालमटोल होता रहा। इधर, भतीजी के बीमारी की खबर लगते ही गोलाघाट के भाजपा पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव भी मौके पर पहुंच गए। किशोरी की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे लेकर इमरजेंसी वार्ड में गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।