सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
वाराणसी के लंका थाने में तैनात सिपाही अजीत कुमार को उसके दूर के रिश्तेदार ने अपने दोस्त और भाई के साथ मिलकर सवा लाख रुपये की चपत लगा दी। तगादा के बावजूद सिपाही को पैसा नहीं मिला और धमकी अलग से दी गई। इससे परेशान होकर सिपाही ने अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) से शिकायत की।
अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) के निर्देश पर गुरुवार को भेलूपुर थाने में प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती थाना के हुसैनपुर निवासी अनुराग सिंह व उसके भाई अभय सिंह और दोस्त अभिषेक राय के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सिपाही अजीत कुमार के अनुसार वर्ष 2020 में वह भेलूपुर क्षेत्राधिकारी के कार्यालय में तैनात था। सितंबर 2020 में उसका दूर का रिश्तेदार अनुराग सिंह आया। अनुराग ने कहा कि यदि वह मैत्रा ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करेगा तो उसे तगड़ा मुनाफा होगा। अनुराग ने मैत्रा ट्रेडिंग कंपनी में काम करने वाले अपने दोस्त अभिषेक राय से बात कराई तो उसने भी मुनाफे की बात कही।