हॉकी के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजीव मिश्रा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हॉकी के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और लखनऊ रेलवे में टीटीई के पद पर तैनात राजीव मिश्रा (46) का सड़ा-गला शव वाराणसी के नरायनपुर स्थित उनके घर में मिला है। दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। शिवपुर थाने की पुलिस घर के अंदर घुसी और देखा कि राजीव मिश्रा का गला-सड़ा शव जमीन पर पड़ा है। फिलहाल, मौत की वजह स्पष्ट नहीं है।
शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उनका अंतिम संस्कार देर रात हरिश्चंद्र घाट पर किया गया। फॉरेंसिक टीम ने चार से पांच दिन पहले मौत होने की बात कही है। शिवपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर में राजीव मिश्रा ने घर बनवा रखा है।
10 जून को वाराणसी आए थे राजीव
चार भाई-बहनों में सबसे छोटे राजीव मिश्रा अपनी पत्नी चंचल मिश्रा उर्फ मेघा, बेटी शौर्या और बेटे राम के साथ लखनऊ में आलमबाग क्षेत्र में रहते थे। बीते 10 जून को राजीव पड़ोसी के यहां आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए बेटी शौर्या के साथ नरायनपुर स्थित घर आए थे। शौर्या की परीक्षा थी, इस कारण वह 14 जून को लखनऊ लौट गई।
ये भी पढ़ें: मासूम जिसे बोलती थी मामा, उसी ने रिश्तों को रौंद किया दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में