पकड़े गए आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के सॉल्वरों से यूपी के जिलों में प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर हल कराने वाला मास्टरमाइंड मुरादाबाद का नाजिम है। उसने प्रति अभ्यर्थी 10-15 लाख रुपये में परीक्षा पास कराने का ठेका ले रखा था। सोमवार को बरेली में पकड़ा गया फौजी अपनी और अपने भाई की नौकरी लगवाने की खातिर नाजिम गैंग के संपर्क में आया था।
सोमवार को यूपीएसएससी की परीक्षा के पहले दिन एसटीएफ ने सॉल्वर गिरोह का भंडाभोड़ किया। एसटीएफ ने मुरादाबाद निवासी सरगना नाजिम समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा गिरोह में शामिल चार अन्य आरोपी भी अलग-अलग केंद्रों से पकड़े गए हैं।
ये आरोपी पकड़े गए
नाजिम निवासी मुरादाबाद (गैंग का सरगना)
जाबिर अली
मोहनिस
मुकेश कुमार
नीरज कुमार और संदीप कुमार निवासी बिहार
कुलदीप उत्तराखंड
सचिन पांडेय निवासी नालंदा, बिहार
केशव कुमार निवासी समस्तीपुर, बिहार
रतन कुमार, निवासी वैशाली, बिहार
दानिश अली निवासी मुरादाबाद