पकड़े गए आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा के पहले दिन सोमवार को सटीक सूचना पर एसटीएफ ने सॉल्वर गिरोह को दबोच लिया। इसमें मुरादाबाद निवासी सरगना के साथ ही अभ्यर्थी और बिहार के सॉल्वर समेत सात लोग शामिल हैं। दावा है कि परीक्षा देने से पहले ही गिरोह को दबोच लिया गया। आरोपियों के पास से कार और कई फर्जी प्रमाणपत्र मिले हैं।
आयोग की ओर से ग्राम विकास अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक आदि पदों के लिए कराई जा रही परीक्षा में सेंधमारी के लिए सॉल्वर गिरोह सक्रिय हो गया था। 15 दिन से बरेली एसटीएफ के प्रभारी डीएसपी अब्दुल कादिर और इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह सर्विलांस के जरिये उनकी टोह ले रहे थे।
एसटीएफ को देख भागने की कोशिश
सोमवार दोपहर की पाली से पहले एसटीएफ ने रिठौरा कस्बे में एक परीक्षा केंद्र के बाहर निगरानी शुरू कर दी। कुछ देर में नीले रंग की कार आती दिखी। टीम ने कार को रोका तो उसमें बैठे लोग उतरकर भागने लगे। टीम ने यहां सातों आरोपियों को दबोच लिया।