आईएफटीएम विश्वविद्यालय में बने केंद्र पर पकड़ा गया मुन्ना भाई
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मुरादाबाद शहर के आईएफटीएम विश्वविद्यालय में बने केंद्र पर वीडीओ यानी ग्राम विकास अधिकारी पद की परीक्षा देते हुए फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है। शाम की पाली में संतोष कुमार पुत्र तेजपाल निवासी सिथरापुर थाना सादाबाद जिला हाथरस, बागपत निवासी बसंत राठी की जगह परीक्षा में बैठा था। सूचना मिली तो पाकबड़ा क्षेत्र के सीओ, थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे और मुन्ना भाई संतोष कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से परीक्षार्थी की फर्जी आईडी बरामद हुई है।
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने सारा खेल उगल दिया। विश्वविद्यालय के बाहर से दलाल कप्तान सिंह निवासी नाभली थाना नौझील मथुरा को भी गिरफ्तार किया गया। उसने ही दो लाख रुपये में बसंत की जगह आरोपी संतोष को बैठाकर परीक्षा दिलाने की सेटिंग कराई थी। इनके अलावा दो आरोपी मोनू व रामेश्वर निवासी नौझील मथुरा मौके से भाग गए। पुलिस ने उनकी खोजबीन के लिए भी टीम लगा दी है।
पाकबड़ा थाना प्रभारी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने दो लाख रुपये में परीक्षा देने का सौदा किया था। उनके पास से एक लाख 56 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। इसके अलावा बोलेरो व बलेनो कार बरामद हुई है। दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने इससे पहले किस किस परीक्षा में ऐसा किया है। मथुरा व हाथरस थाने की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। इनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि दबोचा गया मुन्ना भाई सन्त कुमार उर्फ संतोष पुत्र तेजपाल चौधरी सिथरापुर, थाना सादाबाद का रहने वाला है। उसके पिता किसान है। संतोष आगरा में रहकर नौकरी की तैयारी कर रहा था। संतोष का छोटा भाई रोबी उर्फ यशपाल पिता के साथ खेती करता है।