वैदिक गुप्ता के घर पर मौजूद लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद की पॉश कॉलोनी में घर से कुछ दूरी पर साइकिल चला रहे सात साल के मासूम के सरेशाम अपहरण की वारदात ने पुलिस के होश उड़ा दिए थे। कांवड़ यात्रा के लिए बरती जा रही अतिरिक्त सावधानी और पुलिस की मुस्तैदी के बीच वैदिक को कार में खींचकर ले जाने की घटना सिस्टम के लिए बड़ी चुनौती थी। जल्द से जल्द बदमाशों तक पहुंचने और बच्चे को सकुशल बचाने के लिए एसएसपी हेमराज मीना ने पांच टीमें गठित की थीं। इस दौरान 500 कैमरों की फुटेज खंगाली गई और जनपद में एक साथ 100 से ज्यादा प्वाइंटों पर लगातार चेकिंग की गई थी। करीब 12 घंटे में ही पुलिस को कामयाबी मिल जाने पर एसएसपी ने टीम को 25 हजार रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।