बाहर से आ रही हैं ये सब्जियां
रांची से गोभी, बंगलूरू से टमाटर व अदरक, बाराबंकी से हरी मिर्च, पंजाब से शिमला मिर्च, अम्बिकापुर से खीरा और पश्चिम बंगाल से कुनरू आ रहा है।
टमाटर की घटी आवक
पहड़िया मंडी में अमरोहा से टमाटर आना बंद हो गया है। थोक व्यापारी लालबाबू सोनकर ने बताया कि बंगलूरू से रोज चार से पांच गाड़ी ही टमाटर आ रहा है। जबकि एक सप्ताह पहले आठ से 10 गाड़ी टमाटर आ रहा था। गर्मी व बारिश से बंग्लूरू में ही टमाटर की फसल काफी प्रभावित हुई है। इसलिए आवक कम है। उन्होंने बताया कि एक माह बाद नई फसल आने पर इसके दाम घटने की उम्मीद है। अभी नासिक से भी टमाटर आने में करीब दो माह का समय लगेगा। उधर, मंडी में भी इसके कारोबारी पहले से आधे हो गए हैं। अभी चार-पांच व्यापारी ही से टमाटर मंगा रहे हैं।
सब्जी मूल्य, रुपये व किलो में
नेनुआ 40
लौकी 30
खीरा 50-60
टमाटर 130-140
बोड़ा 80-90
बैगन 50-60
करेला 40-50
परवल 40-100
कुनरू 30-40
भिंडी 30-35
कोहड़ा 25-30
फूलगोभी 25-30 पीस
पालक 30-40
शिमला मिर्च 80-100
अरुई 40-50
धनिया 150-160
अदरक 250-300
लहसुन 90-120
हरी मिर्च 80-90
मूली 30-40