वीएवी लोधीपुर स्कूल के 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को अमर उजाला कार्यालय का भ्रमण किया। उन्हें अखबार से जुड़ी जानकारी दी गई। अखबार छपता देख विद्यार्थी बेहद उत्साहित दिखे। विद्यार्थियों को सबसे पहले अखबार बनने के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके बाद विभिन्न विभागों संपादकीय, विज्ञापन, प्रसार, पीटीएस का भ्रमण करवाया गया। छात्रों को खबर लेखन, संपादन, पेज, विज्ञापन समेत अहम जानकारियां भी दी गईं। अंत में विद्यार्थियों के तरफ से पूछे गए प्रश्नों का जवाब देते हुए उनकी जिज्ञासा को शांत किया गया। प्रेस विजिट के दौरान छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित दिखे।