तिलक वर्मा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट और मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेलने वाले तिलक वर्मा 17 सदस्यीय दल में इकलौते नए चेहरे हैं। तिलक ने हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया था। अब उनका चयन वनडे टीम में भी हो गया है। बीसीसीआई ने मंगलवार (22 अगस्त) को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें तिलक ने कहा कि उन्होंने सीधे एशिया कप टीम में चयन की कभी कल्पना नहीं की थी।
तिलक ने वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के लिए पहला टी20 खेला था। वह फिलहाल टीम इंडिया के साथ आयरलैंड में हैं। तिलक ने अब तक सात टी20 मैचों में 34.8 की औसत से 174 रन बनाए हैं। उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी खेली है। बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में तिलक बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। तिलक ने कहा, ”मैंने हमेशा भारत के लिए वनडे में खेलने का सपना देखा था, लेकिन कभी सीधे एशिया कप के लिए चुने जाने के बारे में नहीं सोचा था। यह मेरे लिए बड़ी बात है। मैंने कुछ दिन पहले टी20 डेब्यू किया और फिर एक महीने में वनडे टीम में चुना गया।”