गजरौला में सांड रात भर दो दीवारों के बीच फंसा रहा। सुबह टहलने गए लोगों ने उसे फंसा देख ड्रिल मशीन वाले को बुलाया। उसकी एक घंटे की मशक्कत के बाद दीवार को काट सांड को मुक्त कराया गया। रमाबाई आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय की दीवार मोहल्ला गुरु गोविंद सिंह नगर के घरों से लगी है। पैदल निकलने के लिए तंग गली है। रविवार रात काले रंग का सांड उधर घूमते हुए आया। इसके बाद वह तंग गली में फंस गया।