बगैर आदेश बांध से छोड़ा पानी तो आगबबूला हुईं डीए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बाणसागर परियोजना के मेजा बांध से प्रयागराज जिले के लिए पानी छोड़े जाने पर मिर्जापुर की जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जताई। इस संबंध में गुरुवार को हुई एक बैठक का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जिलाधिकारी दिव्या मित्तल सिंचाई विभाग के अभियंताओं को फटकार लगा रही हैं।
कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को किसानों के साथ जिलाधिकारी ने बैठक की थी। उसमें किसानों ने उनसे शिकायत की कि एक से सात जुलाई तक बिना किसी सूचना के मेजा बांध से प्रयागराज के लिए सिंचाई विभाग ने पानी छोड़ दिया। अब जबकि जिले के किसानों को पानी की जरूरत है तो बाणसागर में पानी ही नहीं है।
ये भी पढ़ें: रिकॉर्ड समय में बनेगा बनारस का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जय शाह-राजीव शुक्ला ने किया निरीक्षण
मिर्जापुर की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी
इस पर जिलाधिकारी ने अभियंताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि मिर्जापुर की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारा जनपद नहीं है क्या और अगर पानी है तो सब लेंगे, नही हैं तो सब भुगतेंगे। उनके पौधे सूख रहे हैं तो हमारे भी सूख रहे हैं।