सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बुधवार को मथुरा में रहेंगे। वह कुछ ही देर में मथुरा पहुंचेंगे। यहां फरह स्थित दीन दयाल धाम में चार दिवसीय मेले व किसान सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। यहां पर सीएम का करीब तीन घंटे का कार्यक्रम निर्धारित है।
सीएम योगी के आगमन के मद्देनजर मंगलवार को दिन भर प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित रूट का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। बुधवार की सुबह से ही जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा।