पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मुरादाबाद मंडल में आंधी के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके साथ ही तापमान में अचानक गिरावट आ गया है। पश्चिमी यूपी के कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है। मुरादाबाद में सुबह हल्की धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई। इसके बाद धूल भरी आंधी चलने के साथ दिन में ही अंधेरा छा गया। शहर व देहात के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। रविवार रात से मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो गया था। रात में काले बादल उमड़ने शुरू हो गए थे। इससे तापमान में गिरावट शुरू हो गई।