पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर मुरादाबाद के वकीलों ने पीलीकोठी चौराहे पर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर मांग नहीं मानने का आरोप लगाया। इस दौरान कई थानों की पुलिस मौजूद रही।
वकीलों के आंदोलन के दौरान जाम लग गया। दोनों तरफ से वाहनों की कतार लगने से यात्री परेशान रहे। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के महासचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि मेरठ जिले में अधिवक्ता सम्मेलन किया गया था।
जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के बार अध्यक्ष और महासचिव शामिल हुए थे। इसमें तय किया गया कि
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच खोला जाए। इसके लिए सुचारु तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा।