कासगंज के सोरोंजी के अनाज मंडी स्थित लक्ष्मीबाई पार्क में रखे 400केवी के ट्रांसफार्मर में दोपहर 12 बजे अचानक आग लग गई। अत्यधिक भार के चलते ट्रांसफार्मर में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आसमान में धुएं की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत केंद्र से बिजली की सप्लाई काट दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रांसफार्मर जलने के कारण तीर्थनगरी की अनाज मंड़ी, गली रामलाल, कटरा बाजार, कसरेट बाजार आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति पूरे दिन ठप रही। देर शाम विद्युत विभाग ने जला ट्रांसफार्मर हटवाकर मोबाइल ट्रांसफार्मर रखवाकर बिजली आपूर्ति बहाल कराई।