मुरादाबाद जिला अस्पताल में मरीज का पानी पीता कुत्ता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुत्ता मरीज की टेबल पर रखे गिलास का पानी पीता नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ की लापरवाही सामने आई है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार ने इस पर संज्ञान लेते हुए संबंधित वार्ड के स्टाफ को तलब किया है।
उनका कहना है कि वीडियो इमरजेंसी वार्ड का बताया जा रहा है लेकिन इसकी जांच की जा रही है कि वीडियो किस वार्ड का है। फिलहाल इमरजेंसी वार्ड के स्टाफ को सख्त चेतावनी दी गई है। वीडियो में दिख रहा है कि एक मरीज चारपाई में कराह रहा है। उसके पास के टेबल में एक गिलास रखा है। इसमें रखा पानी कुत्ता आराम से पी रहा है।
इससे पहले जिला अस्पताल परिसर में नर्स के नहाने का वीडियो बनाने के मामले में चर्चा में आ चुका है। आरोप है कि परिसर में बने आवास के बाथरूम में नहाते समय नर्स का सिपाही ने वीडियो बनाया था। सिपाही की पत्नी भी स्टाफ नर्स है। वह पत्नी और बच्चों के साथ आवास में ही रहता है।
पीड़ित नर्स का आरोप है कि शिकायत करने पर सिपाही ने मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दी। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और सिपाही का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।
मूल रूप से बदायूं निवासी युवती सरकारी अस्पताल में स्टाफ नर्स है। वह परिसर में बने आवास में ही रहती है। इसी आवास के दूसरे कमरे में एक और नर्स अपने सिपाही पति और दो बच्चों के साथ रहती है। सिपाही मुरादाबाद में ही तैनात है। पीड़ित नर्स का आरोप है कि नर्सों के लिए कॉमन टॉयलेट और बाथरूम बने हैं।
मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे वह बाथरूम में नहा रही थी। इसी दौरान उसे अहसास हुआ कि टॉयलेट में कोई मौजूद है और मोबाइल से वीडियो बना रहा है। नर्स बाथरूम से बाहर निकल आई तो उसने देखा कि सिपाही टाॅयलेट में मौजूद था।
उसने सिपाही को टी शर्ट पकड़ कर बाहर खींच लिया लिया। इसी दौरान सिपाही ने मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दी। नर्स के शोर मचाने पर सिपाही की पत्नी और अन्य नर्स आ गईं। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया।