मुरादाबाद की लाजपत नगर रामलीला के मंच पर विश्व कप के भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का उत्साह अलग तरीके से देखने को मिला। राम-लक्ष्मण व अन्य पात्र हाथ में तिरंगा झंडा लेकर भारत के जीत की कामना कर रहे थे। लाजपत नगर रामलीला मैदान में भारत की जीत को तय मानते हुए आतिशबाजी के विशेष इंतजाम भी किए गए हैं। रामलीला कमेटी के पदाधिकारी श्याम कृष्ण रस्तोगी का कहना है कि वर्षों बाद बड़े मंच पर भारत व पाकिस्तान की रोमांचक भिड़त हो रही है। इसे लेकर सभी में उत्साह है। उधर अमरोहा में टीम इंडिया के प्रति समर्थन और उत्साह दिखाने के लिए एक चित्रकार ने कोयले से दोनों टीमों के कप्तानों का दीवार पर चित्र तैयार किया है।