Vindhyavasini Mandir: विंध्य कॉरिडोर में 16 स्थानों पर लग रहे नक्काशीदार गुंबद, देवी-देवताओं की होगी स्थापना

Vindhyavasini Mandir: विंध्य कॉरिडोर में 16 स्थानों पर लग रहे नक्काशीदार गुंबद, देवी-देवताओं की होगी स्थापना



विंध्य कॉरिडोर का निर्माणकार्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विंध्य कॉरिडोर योजना के अंतर्गत मां विंध्यवासिनी माता मंदिर के अंतर्गत परिक्रमा पथ परकोटा (ए ब्लॉक से लेकर एच ब्लॉक तक) बनाया जा रहा है। प्रथम तल एवं द्वितीय तल को सजाने संवारने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। विंध्य धाम की भव्यता, सुंदरता आध्यात्मिकता  की दृष्टि से परकोटा के छत पर ए ब्लॉक से लेकर एच ब्लॉक तक आठ केंद्र बिंदु हैं।

यह भी पढ़ें- Chandauli: तेज धमाके से दहला पीडीडीयू जंक्शन का यात्री हॉल, यात्रियों में मच गई अफरा-तफरी

प्रत्येक ब्लॉक के दोनों हिस्सों के बीचो बीच पत्थरों से डिजाइन कर मंदिर जैसे मॉडल बनाए जा रहे हैं। आठ केंद्र बिंदु के अलग अलग 16 स्थानों पर मंदिर का अलग-अलग गुम्बद नुमा डिजाइन पत्थरों से बनाया जा रहा है। लोकार्पण से पूर्व 16 स्थानों पर समस्त देवी देवताओं की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी जो मां विंध्यवासिनी मंदिर की छत से इसकी भव्यता एवं दिव्यता प्रदर्शित करेगी। निर्माण को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि भविष्य का कॉरिडोर कैसा होगा। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अभी से विंध्य कॉरिडोर के दर्शन होने लगे हैं।

साथ ही साथ गलियों का चौड़ीकरण करने के पश्चात सड़क के बीच डिवाइडर का भी निर्माण कार्य चल रहा है। इस डिवाइडर पर तरह-तरह के रंग बिरंगे पौधे लगाए जाएंगे जो एक अलग सुंदरता बिखेरेंगे। इसमें चार चांद लगाने के लिए रंगीन लाइट भी लगाई जाएगी। सदर बाजार कोतवाली मार्ग पर एवं पक्का घाट मार्ग पर कार्य प्रगति पर है। इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार के साथ-साथ ही जिला प्रशासन गंभीरता से काम कर रहा है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *