विराट कोहली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे हो गए हैं। कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था। विराट अब तक 111 टेस्ट, 75 वनडे और 115 टी20 मैच खेल चुके हैं। उनके नाम टेस्ट में 8676, वनडे में 12898 और टी20 में 4008 रन हैं। कोहली के नाम क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड हैं, लेकिन कुछ ऐसे रोचक आंकड़े हैं जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। हम ऐसे कुछ रोचक आंकड़ों के बारे में आपको बता रहे हैं…
विकेटों के बीच दौड़ का रिकॉर्ड
अपने 15 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में विराट कोहली ने अपने नॉन-बाउंड्री स्कोरिंग शॉट्स के लिए विकेटों के बीच लगभग 276.57 किमी की दौड़ लगाई है। जब वह क्रीज पर थे, तब उन्होंने अपने साथियों के लिए लगभग 233.48 किमी दौड़ लगाई है। इस तरह उन्होंने विकेटों के बीच 510.04 किमी की दौड़ लगाई है। कोहली ने बिना बाउंड्री के 13748 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके साथ क्रीज पर खड़े बल्लेबाजों ने बिना बाउंड्री के 11606 रन बनाए। कोहली का योगदान कुल 24354 रनों में रहा।