Vivan Bhathena Interview: रामू ने तो एक शेड्यूल के बाद फिल्म से निकाल दिया, सलमान के भरोसे ने बदल दी किस्मत

Vivan Bhathena Interview: रामू ने तो एक शेड्यूल के बाद फिल्म से निकाल दिया, सलमान के भरोसे ने बदल दी किस्मत



अभिनेता विवान भटेना टेलीविजन की दुनिया के भले ही बड़े नाम रहे हों, लेकिन बड़े परदे पर अपनी पहचान बनाने के लिए वह जबर्दस्त संघर्ष के दौर से गुजर चुके हैं। विवान भटेना को निर्माता, निर्देशक राम गोपाल वर्मा की एक फिल्म में बहुत ही दमदार भूमिका निभाने का मौका मिला था लेकिन फिल्म का एक शेड्यूल पूरा होने के बावजूद उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया। इसके बावजूद विवान ने हिम्मत नहीं हारी और फिल्मों के लिए नए सिरे से शुरुआत की। वेब सीरीज ‘कफस’ और फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में अपनी भूमिकाओं को लेकर इन दिनों चर्चा में बने विवान भटेना ने ‘अमर उजाला’ से बातचीत के दौरान अपने संघर्ष के दौरान के किस्से साझा किए…



चक दे इंडिया से फिल्मों में शुरुआत

अभिनेता विवान भटेना ने टीवी सीरियल ‘मुझे कुछ कहना’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इस सीरियल के बाद विवान को ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में निगेटिव किरदार निभाने का मौका मिला और इसके बाद उन्होंने कई धारावाहिकों में काम किया। फिल्मों में विवान भटेना को शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ से हुई। विवान भटेना कहते हैं, ‘इस फिल्म में मेरी छोटी सी भूमिका थी। उस समय टीवी पर मेरी छवि कुछ अलग ही थी। लेकिन फिल्मों में मुझे शुरुआत करनी थी, इसलिए मेरे लिए यह बात कोई मायने नहीं रखती है कि फिल्म में छोटी भूमिका है या फिर बड़ी भूमिका है। ‘चक दे इंडिया’ में शाहरुख खान के साथ मेरा कोई सीन नहीं था। हां, सेट पर उनसे मुलाकात होती रहती थी।


और, फिर आया आदित्य चोपड़ा का फोन

फिल्म ‘चक दे इंडिया’ के बाद के बाद विवान भटेना को शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में काम करने का मौका मिला। विवान भटेना कहते हैं, ‘जब ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के लिए आदित्य चोपड़ा का फोन आया था तो मैं एकदम से अवाक रह गया। समझ में नहीं आ रहा था कि मैं क्या बात करूं। आमतौर पर वह किसी कलाकार से ज्यादा बात नहीं करते है इसलिए मुझे इस बात की कभी उम्मीद ही नहीं थी। फिर मुझे फरहान अख्तर की फिल्म ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’ में काम करने का मौका मिला। मैंने जो भी भी फिल्में की हैं सभी फिल्में हिट रही हैं, भले ही फिल्म में मेरी भूमिका छोटी ही रही हो।    .


आमिर की ‘तलाश’ में मिला 10 सेकंड का रोल  

अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘तलाश’  में कई ऐसे कलाकारों ने छोटी छोटी  भूमिकाएं निभाई हैं जो बाद में स्टार बने। इस फिल्म में विवान भटेना ने जो भूमिका निभाई है वह किसी के पहचान में नहीं आती है। आमिर खान को खुद नहीं पता चला कि विवान ने इस फिल्म में काम किया था। विवान भटेना बताते हैं, ‘आमिर सर के साथ जब ‘दंगल’ की शूटिंग कर रहा था और मैंने उनको बताया कि मैंने फिल्म ‘तलाश’ में भी काम किया था तो उनको यकीन ही नहीं हुआ। मैंने उनको बताया कि मेरा 10 सेकंड का डेड बॉडी का रोल था तब उनको याद आया। ‘दंगल’ के दौरान उनके साथ काम करने का बहुत ही अच्छा अनुभव रहा, वह बहुत ही विनम्र इंसान हैं। फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में मेरे काम को देखकर आमिर सर ने ‘दंगल’ के लिए मेरी कास्टिंग की थी।’    


लोगों ने मेरे चेहरे का उड़ाया मजाक 

टीवी से फिल्मों में आने वाले कलाकारों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है। विवान भटेना कहते हैं, ‘मैने एक एजेंसी से संपर्क किया कि फिल्मों में मुझे प्रमोट करे लेकिन एजेंसी वाले बोलते थे कि तुम टीवी ही करो क्योंकि फिल्मों में तुम्हारे लायक कोई काम ही नहीं है। जबकि साल 2010 में मैं रेमंड का ब्रांड एम्बेसडर था। इसके बावजूद एक फोटोग्राफर ने मुझसे कहा था कि फिल्मों में कोई मुझे काम नहीं देगा। यह सुनकर मैं बहुत दुखी हो गया था और गुस्सा भी बहुत आ रहा था कि लोग मेरे चेहरे को देख कर ऐसा कह रहे थे। मेरे काम को कोई नहीं देखना चाहता।’




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *