वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
रूस के मॉस्को के उत्तर में एक निजी जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त विमान के यात्रियों की सूची में वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि उनकी भी इस दुर्घटना में मौत हो गई।