एलन मस्क और प्रिगोझिन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बुधवार को रूसी अथॉरिटीज ने दावा किया था कि वैगनर ग्रुप चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की रूस में एक विमान हादसे में मौत हो गई। बीते जून में येवगेनी प्रिगोझिन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ बगावत कर दी थी। ऐसे में अब विमान हादसे में प्रिगोझिन की मौत को लेकर दुनियाभर में चर्चाओं का दौर जारी है। वहीं प्रिगोझिन की मौत पर टेस्ला के सीईओ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने चौंकाने वाला ट्वीट किया है।
एलन मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखी ये बात
दरअसल एक यूजर ने वैगनर चीफ की मौत पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ज्यादा समय नहीं लगा।’ इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि ‘मेरी अपेक्षा से ज्यादा समय लगा। हो सकता है कि यह महज एक दिखावा ही हो।’ इस तरह एलन मस्क ने जहां अपने पोस्ट में यह लिखा कि उन्हें उम्मीद थी कि देर-सबेर येवगेनी प्रिगोझिन की मौत होनी ही है लेकिन साथ ही जिस तरह यह घटनाक्रम हुआ है, उसे लेकर उन्होंने आशंका भी जाहिर की है हो सकता है कि ये दिखावा भी हो सकता है।
That didn’t take too long
— Jared Isaacman (@rookisaacman) August 23, 2023
Longer than I expected.
Slight chance this is a psy op.
— Elon Musk (@elonmusk) August 23, 2023
हादसे की जांच के लिए आयोग गठित
बता दें कि 62 वर्षीय येवगेनी प्रिगोझिन मॉस्को से सेंट पीट्सबर्ग एक निजी विमान से जा रहे थे। यह विमान क्रैश हो गया और विमान में प्रिगोझिन समेत सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन क्रू के सदस्य भी थे। रूस की नागरिक उड्डयन एजेंसी रोसावियातसिया ने एक बयान में कहा है कि उन्होंने हादसे की जांच के लिए विशेष आयोग का गठन किया है। विमान हादसे में मारे गए आठ लोगों के शव बरामद हो चुके हैं।