Wagner Group: वैगनर चीफ प्रिगोझिन की मौत पर एलन मस्क का हैरान करने वाला पोस्ट, लिखा- ये दिखावा भी हो सकता है

Wagner Group: वैगनर चीफ प्रिगोझिन की मौत पर एलन मस्क का हैरान करने वाला पोस्ट, लिखा- ये दिखावा भी हो सकता है




एलन मस्क और प्रिगोझिन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बुधवार को रूसी अथॉरिटीज ने दावा किया था कि वैगनर ग्रुप चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की रूस में एक विमान हादसे में मौत हो गई। बीते जून में येवगेनी प्रिगोझिन ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ बगावत कर दी थी। ऐसे में अब विमान हादसे में प्रिगोझिन की मौत को लेकर दुनियाभर में चर्चाओं का दौर जारी है। वहीं प्रिगोझिन की मौत पर टेस्ला के सीईओ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने चौंकाने वाला ट्वीट किया है। 

एलन मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखी ये बात

दरअसल एक यूजर ने वैगनर चीफ की मौत पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ज्यादा समय नहीं लगा।’ इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि ‘मेरी अपेक्षा से ज्यादा समय लगा। हो  सकता है कि यह महज एक दिखावा ही हो।’ इस तरह एलन मस्क ने जहां अपने पोस्ट में यह लिखा कि उन्हें उम्मीद थी कि देर-सबेर येवगेनी प्रिगोझिन की मौत होनी ही है लेकिन साथ ही जिस तरह यह घटनाक्रम हुआ है, उसे लेकर उन्होंने आशंका भी जाहिर की है हो सकता है कि ये दिखावा भी हो सकता है।

 

हादसे की जांच के लिए आयोग गठित

बता दें कि 62 वर्षीय येवगेनी प्रिगोझिन मॉस्को से सेंट पीट्सबर्ग एक निजी विमान से जा रहे थे। यह विमान क्रैश हो गया और विमान में प्रिगोझिन समेत सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन क्रू के सदस्य भी थे। रूस की नागरिक उड्डयन एजेंसी रोसावियातसिया ने एक बयान में कहा है कि उन्होंने हादसे की जांच के लिए विशेष आयोग का गठन किया है। विमान हादसे में मारे गए आठ लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। 





Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *