भारत और कनाडा के बीच हाल के दिनों में बढ़ी खटास से वहां रहने वाले वे लोग ज्यादा परेशान हैं जो राजनीति से कोई वास्ता नहीं रखते। एक तरह से कनाडा को मिनी पंजाब ही कहा जाता है और हिंदी फिल्मों में पंजाबी गाने रखने के पीछे सबसे बड़ी वजह कनाडा में रह रहे भारतीयों को ही आकर्षित करना होता है। पंजाबी सिनेमा तो जितना भारत में नहीं कमाता, उससे ज्यादा रकम कई बार उसे कनाडा में फिल्मों की रिलीज से हासिल हो जाती है। पंजाबी सिनेमा की सुपरस्टार रहीं वामिका गब्बी इन दिनों हिंदी सिनेमा में खूब काम कर रही हैं। कनाडा के साथ बढ़ते तनाव पर वामिका गब्बी ने ‘अमर उजाला’ से खुलकर बात की।
दरअसल वामिका गब्बी की वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ 26 सितंबर को रिलीज हो रही है। उनसे बातचीत भी इसी सिलसिले में होनी थी, लेकिन पंजाब और कनाडा में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए इस मुद्दे पर भी बात हुई। हालांकि, सोनी लिव की पीआर टीम ने ऐसे सवाल करने से ‘अमर उजाला’ को इंटरव्यू के दौरान ही रोकने की कोशिश भी की लेकिन, एक सुलझी हुई अभिनेत्री की तरह वामिका ने न सिर्फ इन सवालों का स्वागत किया बल्कि सोनी लिव की पीआर टीम को भी बीच में दखलअंदाजी करने से रोका।
अभिनेत्री वामिका गब्बी ने भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव को लेकर कहा, ‘मैं एक कलाकार हूं, हम जितना भी काम करते हैं कहीं न कहीं बात एक ही बात पर आकर ठहर जाती है, और वह है प्यार। चाहे महिला-पुरुष की कहानी हो, मां-बाप की कहानी हो, सास-बहू की कहानी हो, सब में एक ही बात होती है और वह है प्यार। भारत और कनाडा के बीच जो भी हो रहा है। यह सब बहुत ही राजनीतिक बाते हैं। और, मैं राजनीति में विश्वास ही नहीं करती।’
अभिनेत्री वामिका गब्बी का तो ये भी मानना है कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भारतीय अवधारणा के अनुरूप देशों की सीमाएं ही नहीं होनी चाहिए। वह कहती हैं, ‘मुझे तो लगता है कि अलग-अलग देश ही नहीं होने चाहिए। पूरी धरती हम सबकी होनी चाहिए। जिसका जहां मन करे, रहे। न किसी तरह की पाबंदियां हों और न ही कोई राजनीति। सभी को मतभेद भुलाकर एक साथ रहना चाहिए। जब राजनीति और पाबंदियां नहीं होगी तो सारे मतभेद अपने आप खत्म हो जाएगा। पूरी दुनिया में जमीन और सरहदों की जो समस्या है वह सिर्फ प्रेम से हल हो सकती हैं।’
Animal: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से बॉबी देओल का फर्स्ट लुक हुआ रिवील, खून से लथपथ चेहरा देख थम जाएंगी सांसे
अभिनेत्री वामिका गब्बी कहती हैं, ‘मुझे तो बहुत बुरा लगता यह सुनकर जब किसी का घर छीन लिया जाता है। जानवरों की तरह बोल दिया जाता कि जाओ यहां से। यह सब बातें तो होनी ही नहीं चाहिए। इंसान को प्यार में विश्वास रखना चाहिए। हर समस्या का समाधान प्यार ही है। भारत और कनाडा के बीच समस्या के बारे में मैं कुछ नहीं बता सकती कि ऐसा क्यों हो रहा है। मैं तो सिर्फ इस समस्या का समाधान बता सकती हूं और वह है प्यार। पूरी दुनिया में जमीन की जो समस्या है, वह प्रेम से हल हो सकती है।’
Prabhas: मैसूर मोम संग्रहालय में प्रभास की प्रतिमा देख भड़के बाहुबली निर्माता, कार्रवाई की दी धमकी