Wamiqa Gabbi: चार्ली चोपड़ा के बाद अब इस फिल्म में चमकने की तैयारी, बॉलीवुड के लिए पंजाबी सिनेमा को कहा टाटा

Wamiqa Gabbi: चार्ली चोपड़ा के बाद अब इस फिल्म में चमकने की तैयारी, बॉलीवुड के लिए पंजाबी सिनेमा को कहा टाटा


पंजाबी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रही वामिका गब्बी ने पंजाबी इंडस्ट्री को ऐसे समय छोड़कर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ अपना रुख किया जब पंजाबी सिनेमा में उनके सितारे काफी बुलंद थे। लेकिन जब उन्हें विशाल भारद्वाज की सीरीज में काम करने का ऑफर मिला तो उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री छोड़कर विशाल भारद्वाज की सीरीज से जुड़कर हिंदी सिनेमा में अपना करियर बनाना चाहा। हालांकि, जिस सीरीज के लिए निर्माता निर्देशक विशाल भारद्वाज ने अपनी सीरीज के लिए वामिका गब्बी का चयन किया था वह सीरीज शुरू नहीं हो पाई। फिलहाल वामिक गब्बी की ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली’ में निभाए गए उनके किरदार की खूब चर्चा हो रही है और जल्द ही उनकी फिल्म ‘खुफिया’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।



कम लोगों को ही पता होगा कि निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज ने साल 2019 में नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर लेखक सलमान रुश्दी के क्लासिक उपन्यास ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’ पर आधारित सीरीज शुरू करना चाह रहे थे। लेकिन यह सीरीज उस समय नहीं शुरू नहीं हो पाई। इस सीरीज के लिए विशाल भारद्वाज ने वामिका गब्बी और प्रियांशु पैन्यूली को चुना था। यह अलग बात कि वामिका गब्बी और प्रियांशु पैन्यूली की जोड़ी अभी ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली’ में नजर आ रही है।


सलमान रुश्दी के क्लासिक उपन्यास पर आधारित  ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’ सीरीज शुरू नहीं हो पाई तो भी वामिका गब्बी वापस पंजाब नहीं गई बल्कि मुंबई में ही डटी रही। उन्हें सबसे पहले डिजनी प्लस हॉट स्टार के शो ‘ग्रहण’ में काम करने का मौका मिला। इस सीरीज में वामिका गब्बी ने मनजीत कौर छाबड़ा की भूमिका निभाई। इस सीरीज से वामिका गब्बी की थोड़ी पहचान बनी और फिर नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘माई’ में काम करने का मौका मिला। इस सीरीज में साक्षी तंवर के काम की जहां खूब प्रशंसा हुई वहीं सुप्रिया चौधरी की भूमिका में वामिका गब्बी को  भी पहचान मिली।


अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘मॉर्डन मुंबई लव’ की छह कहानियों की श्रृंखला की एक कहानी ‘मुंबई ड्रैगन’ में वामिका गब्बी ने विशाल भारद्वाज के निर्देशन में काम किया। इससे पहले वह विशाल भारद्वाज की एक शॉर्ट फिल्म ‘फुरसत’ में काम कर चुकी थी। वामिका गब्बी के काम से विशाल भारद्वाज इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने वामिका को न सिर्फ ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली’ में सिर्फ लीड भूमिका दे दीबल्कि फिल्म ‘खुफिया’ में भी एक दमदार भूमिका निभाने का मौका दे दिया। यह फिल्म 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। 


देखा जाए तो वामिका गब्बी को सही मायने में पहचान वेब सीरीज ‘जुबली’ में मिली। इस सीरीज में उन्होंने नीलोफर कुरैशी की भूमिका निभाई थी जिसे खूब सराहा गया,पसंद किया गया।  नीलोफर कुरैशी  की भूमिका के लिए वामिक गब्बी को अपना वजन बढ़ाना पड़ा। क्योंकि नीलोफर कुरैशी का किरदार 40 और 50  दशक की अभिनेत्री का किरदार था। जैसी ही ‘जुबली’ की शूटिंग खत्म हुई  ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली’ की शूटिंग शुरू हो गई और इसके लिए उन्हें अपना वजन काफी कम करना पड़ा।




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *