मिकी आर्थर ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बयान दिया था
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विश्व कप 2023 में पाकिस्तान को शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद पाकिस्तान के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा और टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर ने टीम के खराब प्रदर्शन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने शब्दों में कोई कमी नहीं की। उन्होंने आईसीसी और बीसीसीआई को लेकर बेतुका बयान भी दे डाला, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। आर्थर ने कहा कि वह इसे बहाने के तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहते, लेकिन आयोजकों ने इसे बीसीसीआई के कार्यक्रम जैसा महसूस कराया।