आसमान में छाए काले बादल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सप्ताह भर पहले जारी येलो अलर्ट के बाद अब मौसम विभाग ने बरेली मंडल के तीन जिलों में में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने का खतरा है। लोगों को बारिश और तेज हवा चलने के दौरान सुरक्षित स्थान पहुंचने और प्रशासन को जानमाल की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए सुझाव दिया गया है।
आंचलिक मौसम अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक हिमाचल की तलहटी पर टिका पश्चिमी विक्षोभ अब नीचे की तरफ आगे बढ़ रहा है। इससे मैदानी इलाकों में विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने से भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें- UP News: बदायूं में बिजली गिरने से छात्रा समेत तीन की मौत, बारिश के दौरान स्कूल से लौट रही थी मासूम
उन्होंने बताया कि बुधवार की देर शाम से ही बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत में मानसून सक्रिय हुआ था। अनुकूल माहौल बनने पर कुछ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी वर्षा का सामना करना पड़ा। जो बचे थे, वहां बृहस्पतिवार की भोर तक माहौल बना और बारिश हुई। हालांकि, अचानक बने इस माहौल ने एक ओर पिछले दिनों की गर्मी से राहत पहुंचाई तो दूसरी ओर मुसीबत बनने के भी संकेत हैं। दो दिन तक तेज बारिश के आसार हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली में कल से रूट डायवर्जन: शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें रास्ता
भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित होने समेत वज्रपात की आशंका है। लिहाजा, ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान रहने और प्रशासन को व्यवस्थाओं के लिए कहा गया है। ताकि पूर्वानुमान के अनुसार जरूरी व्यवस्था हो सके और समस्या से लोगों को राहत मिल सके। कहा है कि अगले दो दिन तक ऑरेंज अलर्ट रहेगा।