प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार की सुबह तक तेज बारिश और आंधी के रूप में नजर आया। इस दौरान बरेली में सर्वाधिक 75 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई। लखनऊ में बारिश का औसत 4.1 मिमी रहा जबकि सीतापुर के नीमसार में 52, शाहजहांपुर में 51.4, बिजनौर में 49 और सहारनपुर में 47 मिमी पानी बरसा। इस दौरान लोगों ने ठंड का एहसास किया।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मंगलवार को पूरे दिन प्रदेश में छिटपुट बारिश के आसार बने रहेंगे। लखनऊ में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहे पर रह-रह कर धूप निकलती रही। दिन में सुबह करीब 10 बजे तक तेज बारिश होती रही। इसके पहले सोमवार को पूरे प्रदेश में बारिश हुई। कई जिलों में ओले भी गिरे।
ये भी पढ़ें – सपा ने मध्य प्रदेश में जारी किया घोषणा पत्र, जातीय जनगणना के साथ पीडीए पर खेला दांव
ये भी पढ़ें – 51 घाटों पर प्रज्ज्वलित होंगे 24 लाख दीये, दीपोत्सव को छठवीं बार गिनीज बुक में दर्ज करने की तैयारी
अयोध्या: आंधी तूफान में साइकिल सवार के ऊपर गिरी पेड़ की डाल, मौत
अयोध्या जिले की हनुमतनगर कोतवाली क्षेत्र के आचारी सगरा के पास सोमवार की शाम आए आंधी तूफान में पेड़ की डाल गिरने से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए स्थानीय लोग मंडलीय चिकित्सालय दर्शन नगर ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पूराकलंदर थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव निवासी दयाशंकर तिवारी (54) पुत्र देवनारायण तिवारी शहर में एक प्राइवेट नौकरी करते थे। सोमवार की शाम वह साइकिल से अपने घर आ रहे थे। इस दौरान तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। वह 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर आरपी पैलेस के पास पहुंचे ही थे की एक गूलर के पेड़ की डाल उनके सिर के ऊपर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने डाल को हटाकर उन्हें बाहर निकाल व इलाज के लिए दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।