– फोटो : amar ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर अभी जारी है। सोमवार और मंगलवार को बारिश कम होगी, लेकिन बुधवार से फिर झमाझम शुरू हो जाएगा। पूरे प्रदेश में रविवार को 14 मिमी बरसात दर्ज हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक, सर्वाधिक बारिश पश्चिमी यूपी में बिजनौर के नगीना में 112 मिमी दर्ज की गई। बहराइच में 25.4 मिमी बरसात हुई। अन्य हिस्सों में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हुई।
ये भी पढ़ें – यूपी की सभी 80 सीटें जीतेगी बीजेपी, 300 सीटों के साथ तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी
ये भी पढ़ें – हाइजिया संचालकों पर ईडी की चार्जशीट, पुख्ता सुबूतों के आधार पर कई फर्जीवाड़ों का दावा
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, रविवार को पूरे देश को मानसून ने कवर कर लिया।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के मध्यवर्ती भाग पर बने चक्रवाती दबाव के कमजोर पड़ने से बीते दो-तीन दिन से प्रदेश में जारी मानसून की सक्रियता में आंशिक कमी आई है। आगामी एक-दो दिन में पश्चिमी यूपी में बरसात कम होगी। दो दिन बाद फिर बरसात तेज होने के आसार हैं।