दिल्ली-NCR में गर्मी से लोग बेहाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सितंबर की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन गर्मी अभी भी परेशान कर रही है। धूप इतनी तेज है कि पसीना छूट रहा है। शनिवार को भी गर्मी और चिलचिलाती धूप ने हाल बेहाल रखा। हालांकि हवाओं ने उमस से मामूली राहत दी। औसतन अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री से ऊपर ही रहा। दिल्ली में सर्वाधिक गर्म इलाका स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का रहा, जहां तापमान 39.7 डिग्री तक पहुंच गया।