दिल्ली में दो दिन रहेगी गर्मी से राहत
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
दिल्ली में अगले दो दिन तेज हवा चलने से चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मानसून के ब्रेक के कारण अगस्त पूरी तरह से सूखा रहा है। अगस्त में केवल 11 दिन ही मामूली बारिश हुई है। जबकि मानसून सीजन में अगस्त में ही सबसे ज्यादा बारिश होती है। अगस्त के अंतिम दो दिनों में भी बारिश की संभावना नहीं है। वहीं सितंबर की शुरूआत में सूखी रहेगी। चार सितंबर तक आसमान में आंशिक रूप से बादल जरूर छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।